Monday 8 September 2014

रब (My first Romantic attempt)

मेरी ख़ामोशी की है वो आवाज़,
बिखरे सुरों को जोड़े जो साज़,
इश्क़ के सवेरे से ना अनजान हूँ मैं अब,
जब से बना वो इबादत मेरी,
वो ही हैं मज़हब अब वो ही हैं रब

हैरान हुई यह निगाहें जब यह समां देखा,
रोशन हुई राहों पर चल रहा कारवां देखा,
जाने हैं ये खुशनसीबी या फकीरी,
पर अब ज़िन्दगी हैं वो मेरी,
दूर होके भी लगे वो हरदम  है पास,
मेरी हर दुआ का असर हैं वो, वो ही हैं  आस
अब जाना मैंने उन ख्वाबों का मतलब 
जब से बना वो इबादत मेरी,
वो ही हैं मज़हब अब वो ही हैं रब

रूह को  मिला सुकून हैं जैसे,
जैसे पूरी हुई मेरी हर मन्नत
वो हमनवां, वो हैं हमसफ़र,
अब वो हैं जहाँ हैं वही जन्नत
मेरी शोहरत, मेरी दौलत,
मेरी बरकत, मेरी इबादत
वो ही है मज़हब अब वो ही हैं रब

Monday 1 September 2014

Someday...!!!


Someday I shall soar high,
Fly up near the blue sky,
Someday I shall break myself free from the shackles,
When the wall between expectation and reality crumbles
That day, I shall be “Me” again,
That day, I shall live again,

Someday I will have the strength to fight
As I shall stand up for what's right,
Someday I shall not be scared to fall down,
Not care if I slip or even look like a clown
Some day the voices in my head will stop their scream,
The day when wings of fire shall alight upon my dream
That day everything shall be figured out,
That day I shall put to rest, every single doubt
Someday I’ll dance like no one’s watching,
And sing like no one’s listening,
Someday I will be ready to play this game,
Someday I’ll be tough enough to endure the pain 
Someday I shall get rid of false impressions the world has made,
Someday my flaws, mistakes and sins shall be embraced,
The day when I destroy the poisoned shafts of falsehood,
That will be the day when I shall be understood.

So now,
Sitting next to the graveyard, I cry hard,
And hold my soul, Believing my coffin of hope
Shall turn into staircase to heaven someday,
Someday when I will be “Me” again,
Someday when I will live again,
And Hence, I get up, determined,
To start the journey to Someday, Today.

ज़िंदगी

नींद ना जाने क्यों आज आँखों को अलविदा कह गई,
जाने क्यूँ याद आई ज़िंदगी में जो कमी रह गई 

शोहरत के मुकाम पर जो मिला सरहाया उसने मेरे हासिल-ए-बुलंदी को,
कैसे दिखायें उन्हें वो कसक जो दिल की दिल में दबी रह गई

क्या अदावतें, रंजिशें थी वो जिसने तालुकात को कुछ यूँ कहा अलविदा,
कि रेत पर लिखी वो अनसुनी ग़ज़ल लहरों संग बह गई

ज़िंदगी से मोहब्बत हमें भी थी, पर ना जाने कैसी शाम थी वो,
की धुप-छाँव में खेलती ये ज़िंदगी अँधेरे में बिखर कर रह गई

ख्वाबों से भरे इस चेहरे को हकीकत ने आइना कुछ ऐसा दिखाया कि,
महसूस हुआ कैसी तलाश-ए-जन्नत की आरज़ू में मैं बटी रह गई

उन निग़ाहों ने आने वाले कल के गम को बड़ी आसानी से पड़ लिया,
पर आज की बेबसी को ना जाने क्यूँ नज़रअंदाज़ कर गई

अलहदा हुई उन ख्वाइशों को आज जब दिल ने दोहराया,
सीली-सीली दिवारों के जैसे मेरी पलकों पे थोड़ी नमी रह गई  

नींद ना जाने क्यों आज आँखों को अलविदा कह गई,
जाने क्यूँ याद आई ज़िंदगी में जो कमी रह गई